जींद: मंगलवार को हुई बारिश ने जहां हरियाणा में ठंड बढ़ा दी है तो वही दूसरी तरफ ये बारिश किसानों के लिए कहर बनकर टूटी. हल्की बारिश की वजह से किसनों की खेतों में खड़ी फसल और कटी फसल दोनों को काफी नुकसान पहुंचा है.
जींद में बारिश से किसानों की फसल बर्बाद
अगर बात करें जींद की तो जींद में भी बारिश की वजह से कई किसानों का भारी नुकसान हुआ है. कुछ किसानों ने अपनी गेहूं की फसल की बिजाई की थी. बारिश की वजह से वो खराब हो गई. इसके साथ ही काटी हुई फसल भी बारिश की वजह से खराब हो गई.
बारिश से खड़ी फसल हुई तबाह
किसानों ने बताया कि धान कटाई कर खेत में पड़ा था, अचानक हुई बारिश की वजह से वो खराब हो गया. साथ ही नई फसल के लिए बुआई भी की गई थी. पानी ज्यादा भर जाने से वो भी बर्बाद हो गई. किसानों ने बताया कि वो साल भर मेहतन करते हैं, लेकिन आखिर में बारिश की वजह से उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ता है.