हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद में आढ़ती से 40 लाख लूटने की कोशिश, बदमाशों ने गाड़ी पर की फायरिंग - आढ़ती से 40 लाख लूटने की कोशिश जींद

जींद में बदमाशों ने आढ़ती से 40 लाख रुपये लूटने की कोशिश की. आढ़ती जब दुकान बंद कर थोड़ी दूर पहुंचा तो रास्ते में चार-पांच बदमाशों ने उसकी गाड़ी पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी.

attempt of 40 lakhs robbery jind
जींद में आढ़ती से 40 लाख लूटने की कोशिश

By

Published : Dec 9, 2019, 9:02 AM IST

जींद:शहर में बदमाशो के हौंसले बुंलद हैं. आए दिन लूट की घटनाएं सामने आ रही है. ऐसी ही लूट की कोशिश अलेवा मंडी से घर लौट रहे आढ़ती के साथ की गई, लेकिन बदमाश आढ़ती से रकम लूटने में नाकामयाब रहे.

देर रात आढ़ती से लूट की कोशिश
बता दें कि लूट की घटना रविवार देर रात की है. आढ़ती राजेंद्र अलेवा मंडी से अपने घर जा रहे थे. आढ़ती जब दुकान बंद कर थोड़ी दूर पहुंचे तो रास्ते में चार-पांच बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर गोलियां बरसाना शुरू कर दी. इस दौरान बदमाशों ने राजेंद्र की गाड़ी पर पथराव भी किया, लेकिन राजेंद्र ने गाड़ी नहीं रोकी.

जींद में आढ़ती से 40 लाख लूटने की कोशिश

ये भी पढ़िए:मानेसर की प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 6 गाड़ियों ने पाया काबू

गाड़ी में था 40 लाख कैश

जिस दौरान आढ़ती राजेंद्र पर हमला किया गया उस वक्त वो 40 लाख रुपये लेकर घर जा रहे थे. अचानक हुए इस हमले से पीड़ित आढ़ती सदमे में है और फिलहाल उसे सिविल अस्पताल जींद में भर्ती करवाया गया है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.

ये भी पढ़िए:कैथल: आश्रम से चोरी हुआ बच्चा 18 घंटे में बरामद, आरोपी ने किया सरेंडर

ABOUT THE AUTHOR

...view details