हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के इस अस्पताल से चोरी हुई कोरोना वैक्सीन, जांच की फाइलें भी गायब - Corona vaccine stolen pcc center jind

civil hospital in jind
civil hospital in jind

By

Published : Apr 22, 2021, 8:53 AM IST

Updated : Apr 22, 2021, 5:21 PM IST

08:49 April 22

हरियाणा के इस अस्पताल से चोरी हुई कोरोना वैक्सीन, जांच की फाइलें भी गायब

नागरिक अस्पताल के पीपी सेंटर से कोरोना वैक्सीन की 1710 डोज चोरी

जींद: नागरिक अस्तपाल से कोरोना वैक्सीन की 1710 डोज चोरी होने का मामला सामने आया है. अस्पताल में स्थित पीपी सेंटर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. कोरोना वैक्सीन के साथ चोरों ने जांच से संबंधित अहम फाइलें भी चुरा ली हैं. पीपी सेंटर के इंजार्ज राममेहर वर्मा ने चोरी की जानकारी दी.

स्‍वास्‍थ्‍य निरीक्षक ने बताया कि सुबह जब वो पीपी सेंटर पहुंचे तो ताला टूटा हुआ मिला. उन्होंने देखा तो वैक्‍सीन नहीं मिली. चोर वैक्सीन के साथ वहां पर रखीं कुछ फाइलें भी चोरी कर ले गए. हालांकि चोरों ने उन्‍हीं फाइलों के पास रखे 50 हजार रुपये वहीं छोड़ गए.

इस पूरे मामले में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. सीसीटीवी फुटेज में दो युवक वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं. जींद के सीएमओ मजित ने कहा कि रात 1 बजे के करीब युवक वैक्सीन को चोरी करके ले गए हैं. उन्होंने कहा कि सेंटर के बाहर निकालने के एक घंटे बाद वैक्सीन खराब हो जाती है. उसका फिर फायदा नहीं बल्कि नुकसान होगा. 

अभी आरोपी गिरफ्त से बाहर

वैक्‍सीन चोरी होने का मामला उच्‍च अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया है. वहीं आशंका जताई जा रही है कि कोरोना के बढ़ते कहर की वजह से कालाबाजारी के लिए वैक्‍सीन को चोरी किया गया है. जींद के उपायुक्त और पुलिस महानिरीक्षक ओपी नरवाल ने मौके का निरीक्षण किया. उन्होंने दावा किया की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

ये भी पढ़ें- कोरोना का ये स्ट्रेन है सबसे ज्यादा घातक, डॉक्टर से जानिए कैसे रखें अपना ख्याल

इस मामले के बाद जिला जींद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मंजीत सिंह ने बताया कि नागरिक अस्पताल में फिलहाल 1510 कोवैक्सीन तथा 110 कोविशील्ड कोरोना वैक्सीन की डोज उपलब्ध है. वीरवार को दोपहर तक दोनों वैक्सीन की 1000-1000 डोज उपलब्ध हो जाएंगी. शाम तक 6000 कोविशील्ड की डोज नागरिक अस्पताल जींद पंहुच जाएंगी. उन्होंने सोशल मीडिया पर अस्पताल में वैक्सीन नहीं होने की खबर का खंडन किया.

Last Updated : Apr 22, 2021, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details