हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद पहुंची 10 हजार कोविशील्ड की पहली खेप, सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात - कोविशील्ड वैक्सीन जींद

जींद को कोविड-19 की 10,540 वैक्सीन अलॉट हुई है. वैक्सीन को फ्रिजर में रखकर पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है. पहले चरण में जिन कर्मचारियों को वैक्सीन लगनी है उनका चयन पोर्टल स्तर से ही रैंडम विधि से किया जाएगा.

corona-vaccine-reached-in-jind
corona-vaccine-reached-in-jind

By

Published : Jan 15, 2021, 11:39 AM IST

जींद: कोरोना महामारी के बीच अब वैक्सीनेशन की प्रक्रिया कल यानी शनिवार से शुरू हो जाएगी. हरियाणा के लगभग सभी जिलों में कोरोना की वैक्सीन पहुंच गई है. जींद में कोरोना की वैक्सीन कुछ अलग अंदाज में पहुंची. फूलों से सजी गाड़ी में कोराना वैक्सीन की पहली खेप पुलिस सुरक्षा के बीच नागरिक अस्पताल में लाया गया.

नागरिक अस्पताल पहुंचते ही सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह ने वैक्सीन को रिसीव किया और अपनी निगरानी में पीपी सेंटर में बनाए गए स्टोर में रखा गया. जींद को कोविड-19 की 10,540 वैक्सीन अलॉट हुई है. वैक्सीन को फ्रिजर में रखकर पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है. स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी सुबह ही वैक्सीन लेने के लिए हिसार के लिए रवाना हो गई थी और स्वास्थ्य अधिकारी पूरे दिन वैक्सीन आने के इंतजार करते रहे.

जींद पहुंची 10 हजार कोविशील्ड की पहली खेप, सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात

गुरुवार शाम को जब वैक्सीन अस्पताल में पहुंची तो स्वास्थ्य कर्मियों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी. अस्पताल में बनाए गए कोल्ड स्टोर से वैक्सीन को बूथों पर भेजा जाएगा.
टीकाकरण के लिए कोविड पोर्टल बनाया गया है. जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नवनीत ने बताया कि पहली वैक्सीन किसे लगेगी, ये तय करना मुश्किल है.

पहले चरण में जिन कर्मचारियों को वैक्सीन लगनी है उनका चयन पोर्टल स्तर से ही रैंडम विधि से किया जाएगा. उन्हें ही वैक्सीन लगाई जाएगी. उद्घाटन के समय पहले वैक्सीन जिले सिविल सर्जन या किसी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को लगाकर की जा सकती है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम के पटौदी पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, यहां से 5 जिलों में होगी सप्लाई

सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह ने बताया कि कोविड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. पूरी ट्रायल करके ही वैक्सीन तैयार की गई है. स्वास्थ्य पर किसी भी प्रकार का इसका बुरा असर नहीं पड़ सकता है. लोग बिना संकोच टीका लगवा सकते हैं. किसी प्रकार की अफवाह पर लोग ध्यान नहीं दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details