जींद: कोरोना महामारी के बीच अब वैक्सीनेशन की प्रक्रिया कल यानी शनिवार से शुरू हो जाएगी. हरियाणा के लगभग सभी जिलों में कोरोना की वैक्सीन पहुंच गई है. जींद में कोरोना की वैक्सीन कुछ अलग अंदाज में पहुंची. फूलों से सजी गाड़ी में कोराना वैक्सीन की पहली खेप पुलिस सुरक्षा के बीच नागरिक अस्पताल में लाया गया.
नागरिक अस्पताल पहुंचते ही सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह ने वैक्सीन को रिसीव किया और अपनी निगरानी में पीपी सेंटर में बनाए गए स्टोर में रखा गया. जींद को कोविड-19 की 10,540 वैक्सीन अलॉट हुई है. वैक्सीन को फ्रिजर में रखकर पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है. स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी सुबह ही वैक्सीन लेने के लिए हिसार के लिए रवाना हो गई थी और स्वास्थ्य अधिकारी पूरे दिन वैक्सीन आने के इंतजार करते रहे.
गुरुवार शाम को जब वैक्सीन अस्पताल में पहुंची तो स्वास्थ्य कर्मियों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी. अस्पताल में बनाए गए कोल्ड स्टोर से वैक्सीन को बूथों पर भेजा जाएगा.
टीकाकरण के लिए कोविड पोर्टल बनाया गया है. जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नवनीत ने बताया कि पहली वैक्सीन किसे लगेगी, ये तय करना मुश्किल है.