जींद के गांव उचाना में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने पत्रकार वार्ता की. बता दें कि कांग्रेस नेता सुरेंदर श्योकंद के निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का जिला स्तर पर जल्द ही विस्तार किया जाएगा.
कुमारी सैलजा ने बताया कि इस महीने 21 से 27 मार्च तक कांग्रेस के ऑब्जर्वर अलग-अलग जिलों में जाकर दौरा करेंगे. उसके तुरन्त बाद संगठन का विस्तार कर दिया जाएगा.
हरियाणा में होने वाले पंचायत चुनावों पर बोलते हुए सैलजा ने कहा कि मनोहर सरकार पंचायत चुनाव समय पर नहीं करवा रही. सरकार पंचायत चुनावों से डर रही है. मनोहर लाल को पता चल चुका है कि लोग सरकार के खिलाफ हो चुके हैं.
विधायकों और नेताओं के घर मारे जा रहे छापों पर बोलते हुए सैलजा ने कहा कि जो भी नेता इस सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाता है. उन्हीं नेताओं के ठिकानों पर सरकार छापे मरवा रही है. उन्हें दबाने की कोशिश की जा रही है. यह सरकार की दमनकारी नीति है.