हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद में बाइक और ट्रैक्टर की जबरदस्त टक्कर, 8 महीने की बच्ची और युवक की मौत - जींद सड़क हादसा

नरवाना में बाइक और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आठ महीने की बच्ची और एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

collision between a bike and a tractor in jind
जींद में बाइक और ट्रैक्टर की जबदस्त टक्कर, 8 महीने की बच्ची और युवक की मौत

By

Published : Jul 20, 2020, 9:46 AM IST

Updated : Jul 20, 2020, 12:01 PM IST

जींद:नरवाना शहर में रविवार को भीषण सड़क हादसे में दो की मौत हो गई है. ये हादसा मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर की आमने-सामने की टक्कर से हुआ, जिसमें एक आठ महीने की बच्ची और 32 साल के युवक की मौत हो गई. एक महिला और एक पुरुष घायल हैं. दोनों को सिविल अस्पताल से रोहतक पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बताया जा रहा है कि हादसा दोपहर करीब 11.30 बजे हुए. नरवाना के पास एक बाइक पर सवार होकर दो व्यक्ति, एक महिला और एक आठ महीने की बच्ची जा रहे थे. उनकी बाइक की एक ट्रैक्टर से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला की गोद में बैठी आठ महीने की बच्ची विनम्रा और गांव सजुमा निवासी विजय पुत्र रामफल की मौत हो गई.

ये भी पढ़िए:रोहतक के चांदी गांव में दुकान के अंदर फंदे से लटका मिला मैकेनिक

वहीं इस हादसे में घायल हुए सुजमा निवासी रेखा और हैतबपुर निवासी शमशेर को आनन-फानन में नरवाना सिविल अस्पताल ले जाया गया. जहां से उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया. सदर थाना नरवाना पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Jul 20, 2020, 12:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details