जींद: हरियाणा में ठंड का सितम लगातार जारी है. सुबह के समय धुंध और कोहरा छाया रहता है. दिन के समय तेज हवा चलने से धुंध तो छंट जाती है लेकिन सर्दी बरकरार रहती है. हलांकि दोपहर के बाद खिली धूप लोगों को ठंड से कुछ राहत जरूर देती है. शुक्रवार को आकाश में बादल भी देखने को मिले. शुक्रवार को जींद का अधिकतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया.
कोहरे से दिन की शुरुआत- शुक्रवार को दिन का आगाज कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के साथ हुआ. धुंध और कोहरा इतना ज्यादा था कि 5 मीटर की दूरी पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. दिन चढ़ने के साथ हवा तेज हो गई और धुंध और कोहरा छंट गया लेकिन शीत लहर चलने से कड़ाके की ठंड बनी हुई है. हालांकि दोपहर के बाद धूप खिल उठी और हवा की गति भी कुछ कम हो गई. लोगों को गुनगुनी धूप का आनंद लेते देखा गया. इस दौरान बादलवाई भी आकाश में देखने को मिली. बावजूद इसके ठंड से दिनभर कंपकंपी छूटती रही.
ठड से राहत के आसार नहीं- फिलहाल ठंड से राहत के कोई आसार नही दिख रहे हैं. हालांकि पिछले तीन दिन से दिन में धूप निकल रही है लेकिन ठंड बरकरार है. धूप का निकलना और ठंड फसलों के लिए फायदेमंद साबित होती है. मौसम विभाग के अनुसार मौसम शुष्क तथा परिवर्तनशील बना हुआ है. शनिवार को आकाश में बादलवाई देखने को मिलेगी.