जींद: पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. उत्तर भारत समेत हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस बीच चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा में कोहरे का अलर्ट जारी किया है. शनिवार सुबह हरियाणा के ज्यादातर जिलों में कोहरे का असर देखने को मिला. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम रही. जिससे वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगी रही.
शनिवार को जींद में कोहरे का असर देखने मिला. विजिबिलिटी कम होने के चलते लोगों को काफी परेशानी हुई. वहीं चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक 23 दिसंबर 2023 को हरियाणा का न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हिसार जिले में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा महेंद्रगढ़ में 7.4, भिवानी में 8, झज्जर में 8.2, करनाल में 8.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
हरियाणा के सभी 22 जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 24 दिसंबर के बाद से 26 दिसंबर तक मौसम साफ रहेगा. इस दौरान तापमान में कुछ ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे. दिन के तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी देखी जा सकती है. 24 दिसंबर के बाद से हरियाणा में मौसम शुष्क बना रहेगा. मौसम विभाग ने फिलहाल बारिश की संभावना नहीं जताई है.