हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मैराथन में आतंकवाद के खिलाफ दौड़ा जींद, करीब 50 हजार लोगों ने लिया हिस्सा - tribute to pulwama martyr

जींद मैराथन को सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

cm manohar lal

By

Published : Feb 23, 2019, 9:59 AM IST

Updated : Feb 23, 2019, 4:16 PM IST

जींद: पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के लिए जींद में मैराथन आयोजित की गई. इसका शुभारंभ सीएम मनोहर लाल ने हरी झंडी दिखाकर किया. इस कार्यक्रम में एडीजीपी, डीसी और एसएसपी मंच पर मौजूद रहे.


कार्यक्रम की शुरुआत मंच पर मौजूद कलाकारों ने प्रस्तुति के जरिए की. इस मैराथन में 50,000 से भी ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. सीएम मनोहर लाल ने मैराथन का शुभारंभ किया.

इस बारे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने टवीट भी किया. उन्होंने लिखा कि इस मैराथन में हिस्सा लेकर लोग सेना और सुरक्षा बलों के प्रति एकजुटता दिखाएंगे. ये देश शहीदों के लिए हमेशा ऋणी रहेगा.

सीएम मनोहर लाल


गौरतलब है कि पाकिस्तान की कायराना हरकत से शहीद हुए जवानों की शहादत से देश एकजुट स्वर में आवाज उठा रहा है. पूरा देश इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा कर रहा है वहीं इसका असर भारत पाकिस्तान के व्यापार पर भी देखने को मिल रहा है.

Last Updated : Feb 23, 2019, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details