हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सफीदों में सीएम फ्लाइंग दस्ते ने सीमेंट गोदाम को किया सील - रेड सीमेंट गोदाम सफीदों

सीमेंट गोदाम को नगर परिषद् अधिकारियों ने सीएम उड़न दस्ते के अधिकारियों की मौजूदगी में सील कर दिया गया.

CM Flying Squad sealed cement warehouse in Safidon
सफीदों में सीएम फ्लाइंग दस्ते ने सीमेंट गोदाम को किया सील

By

Published : Dec 21, 2020, 9:37 PM IST

सफीदों:जिले के सफीदों उपमंडल की गीता कालोनी में अवैध रूप से बनाये गए सीमेंट गोदामों पर सीएम उड़न दस्ते ने छापेमारी कर दोनों गोदामों को सील कर दिया गया है. उड़न दस्ते ने उन गोदामों के मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

बताया जा रहा है कि यह दोनों गोदाम किसी मंजूरी के बिना बनाये गए थे. कॉलोनी वासियों ने इसकी शिकायत नगर परिषद् और सीएम उड़न दस्ते को दी थी, जिसपर कार्रवाई करते हुए नगर परिषद् अधिकारियों ने सीएम उड़न दस्ते के अधिकारियों की मौजूदगी में सील कर दिया गया.

सीएम उड़न दस्ते के डीएसपी रविंदर शर्मा ने बताया कि सफीदों की गीता कॉलोनी में रिहायसी इलाके में अवैध रूप से सीमेंट के 2 गोदाम बनाये गए थे. जिनकी कोई भी अनुमति नहीं थी. लोगों की शिकायत पर छापेमारी की गई और दोनों गोदामों को सील कर दिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि रिहायसी इलाकों में बिना नगर परिषद् की अनुमति लिए गोदाम नहीं बनाये जा सकते.

ये भी पढे़ं-पंजाब के किसान ने सिंघु बॉर्डर पर खाया जहर, गंभीर हालत में रोहतक PGI रेफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details