हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद हुडा विभाग में सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, 4 अधिकारी मिले नदारद - jind latest news

प्रदेश की सीएम फ्लाइंग टीम ने हुडा विभाग के अधिकारियों का औचक निरीक्षण किया. इस निरीक्षण में बड़ी संख्या में अधिकारी गैर हाजिर मिले. जींद जिले में भी 4 अधिकारी नहीं मिले, जिनमें से दो ने कोर्ट में काम का दावा किया है वहीं दो पूर्ण रूप से गायब रहे.

CM Flying raid in Jind Huda Department
CM Flying raid in Jind Huda Department

By

Published : Feb 12, 2020, 9:01 PM IST

जींद: सीएम फ्लाइंग ने हरियाणा के सभी जिलों के हुडा विभागों में छापेमारी कर कंप्यूटर, फाइल और अन्य कागजों की जांच की. जींद में ये रेड इंस्पेक्टर विक्रमजीत की अगुवाई में की गई. इस दौरान अधिकारियों ने हुडा विभाग के समय पर न पहुंचने वाले कर्मचारियों की क्लास लगाई.

जींद हुडा कार्यालय पर छापेमारी

रेड के दौरान 4 अधिकारी ड्यूटी से गैर हाजिर मिले हैं. जिनमें से दो ने कोर्ट में कुछ काम करने का दावा किया है और दो वहीं दो पूरी तरह से गैर हाजिर रहे. वहीं सभी गैर हाजिर कर्मचारियों की उच्च अधिकारियों को शिकायत भेज दी गयी है.

जींद हुडा विभाग में सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, 4 अधिकारी मिले नदारद

जींद में इस छापेमारी में अगुआई कर रहे इंस्पेक्टर विक्रमजीत ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार आज पूरे प्रदेश में सीएम फ्लाइंग ने हुडा के सभी कार्यालयों में छापेमारी की है और रिकॉर्ड को खंगाला गया है कि अधिकारी जनता के कार्य ठीक-ठाक से कर रहे हैं या नहीं.

सीएम फ्लाइंग ने खंगाले रिकॉर्ड

ऑफिस में साफ सफाई की सुविधा है या नहीं. उसी को लेकर के रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. जब इंस्पेक्टर से पूछा गया कि क्या कोई अधिकारी आपको गैरहाजिर मिला है तो वहीं उन्होंने कहा कि 4 अधिकारी गैरहाजिर मिले हैं. जिनमें से दो ने कोर्ट में कुछ काम करने का दावा किया है. वहीं दो आए ही नहीं है.

ये भी पढे़ंःकुरुक्षेत्र में लोगों पर कहर बरपा रहा पीलिया, लगातार चौथी मौत से भड़के लोगों ने किया प्रदर्शन

जो गैर हाजिर हैं उनकी रिपोर्ट बनाकर आगे भेजने का काम किया जाएगा. साथ में उन्होंने कहा की प्लॉट को लेकर के शिकायतें मिली है. उसको भी हम जांच के लिए उच्च अधिकारी को भेजेंगे. सीएम फ्लाइंग अगर समय-समय पर अन्य सरकारी विभागों में भी इस तरह की छापेमारी करें तो सरकारी विभागों में हो रहे भ्रष्टाचार और अफसरों की लेटलतीफी पर लगाम लगाई जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details