हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद में नगर पार्षद ने चलाया ट्रैक्टर, तो वहीं व्यापारियों ने बाजारों को किया सैनिटाइज - जींद लॉकडाउन अपडेट

जींद में लॉकडाउन 3.0 के दौरान रविवार को कई बाजारों को खोलने की अनुमति मिल गई है. बाजार खुलने से पहले व्यापार मंडल ने नगर परिषद से बाजार को सैनिटाइज करवाने की मांग की थी. इसके बाद व्यापार मंडल के अधिकारी और नगर परिषद के अधिकारियों ने मिलकर बाजार को सैनिटाइज किया.

city council sanitized many markets in Jind during lockdown phase3
city council sanitized many markets in Jind during lockdown phase3

By

Published : May 3, 2020, 10:09 PM IST

जीन्द: लॉकडाउन को लेकर जींद जिले को ऑरेंज जोन में डाला गया है. इसका मतलब यहां लोगों को लॉकडाउन में कई छुट मिलेंगी. लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद रविवार को नगर परिषद ने शहर के बाजार को सैनिटाइज किया. इस अभियान के तहत पालिका बाजार, मेन बाजार, बैंक रोड, कपड़ा मार्केट, तांगा चौक बाजार को सैनिटाइज किए गए हैं.

व्यापार मंडल की मांग पर नगर परिषद ने शहर के बाजारों को सैनिटाइज किया. रविवार सुबह सिटी पुलिस स्टेशन के पास इस अभियान की शुरूआत की गई थी. इस अभियान के तहत पालिका बाजार समेत कई मार्केट को सैनिटाइज किया गया है. इस अवसर पर व्यापार मंडल ने नगर परिषद का आभार जताया और कहा कि बाजार खुलने से पहले सैनिटाइजेशन करवाना जरूरी था.

ये भी जानें-गुरुग्राम में कोरोना के मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

नगर पार्षद काला सैनी ने कहा कि व्यापार मंडल के नेता ने शहर के बाजारों को सैनिटाइज करवाने की मांग की थी, जिस पर अमल करते हुए शहर के करीब सभी बाजारों को सैनिटाइज किया गया है. जब शहर के बाजारों को नगर परिषद के कर्मियों द्वारा सैनिटाइज किया जा रहा था, तो उसी समय खुद व्यापारी नेता भी नगर परिषदकर्मियों से सैनिटाइज पाइप लेकर दुकानों को सैनिटाइज करते नजर आए. वहीं खुद काला सैनी नगर पार्षद ट्रैक्टर चलाते नजर आए.

गौरतलब है कि जींद कोरोना के कहर से बचा हुआ है, लेकिन जिले में कोरोन के छह नए मामले आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया था. इनमें से एक मामला जुलना में आया है. वहीं 2 महिलाएं आंगनवाड़ी वर्कर और 2 महिलाएं आशा वर्कर हैं. 1 व्यक्ति जींद शहर के रोहतक रोड से जो आटा चक्की चलाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details