जींद: पिछले 3 दिनों से आप युवा और बुजुर्ग किसानों को सड़कों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए तो देख ही रहे हैं, लेकिन अब पंजाब से हरियाणा अपनी साइकिल पर सवार होकर जींद पहुंचे बच्चों को देख कर सब दंग रह गए. ईटीवी भारत ने इन छोटे आदोलनकारियों को देखा तो इनसे कृषि कानून को लेकर कुछ सवाल जवाब किए जिसे सुनकर हमारी टीम भी दंग रह गई.
अपनी साइकिल पर सवार होकर जींद पहुंचे इन बच्चों ने पंजाबी में इंटरव्यू देते हुए कहा कि असि मोदी को छड़ेंगे नहीं, इन बच्चों ने कहा कि हमारी जीरी कौन लेगा, ऐसे तो किसान भूखा मर जायेगा. अगर हमने कनक नहीं बिजी तो पूरा देश आटे के बिना भूखा मर जाएगा. बच्चों ने कहा कि हम दिल्ली जाएंगे और वहां धरना देंगे और एक कदम भी पीछे नहीं हटेंगे.