जींद: टीम इंडिया ने अपने विश्वकप अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है. साउथैंप्टन में खेले गए वर्ल्ड कप 2019 के आठवें मुकाबले में भारत को जीत मिली है. टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से मात दी.
वैसे जीत में सभी खिलाड़ियों ने योगदान दिया, लेकिन जिन दो खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से भारत के लिए मैच आसान कर दिया, वे थे युजवेन्द्र चहल और रोहित शर्मा.
युजवेन्द्र चहल ने 10 ओवर में 51 रन देकर 4 अफ्रीकी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. जैसे ही कप्तान कोहली ने चहल को गेंदबाजी दी, उन्होंने अपने पहले ही ओवर में साउथ अफ्रीकी कप्तान फाप डुप्लेसिस और डेर डसैन को पवेलियन भेजकर भारत की जीत का रास्ता बना दिया.
उनके इस प्रदर्शन ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी, जिसके कारण अफ्रीकी टीम 50 ओवर में 227 रन ही बना पाई. चहल के इस जादुई प्रदर्शन और टीम इंडिया की जीत के बाद हरियाणा के जींद स्थित उनके घर में भी खुशी का माहौल है.
जैसे ही भारत का मैच शुरू हुआ तो चहल की माताजी ने पूजा-अर्चना शुरू कर दी. चहल के मां ने कहा कि जब तक टीम इंडिया विश्व कप जीत नहीं जाती तब तक पूचा-अर्चना जारी रहेगी.
वहीं युजवेंदर चहल के पिता ने कहा कि टीम इंडिया एक संतुलित टीम है. उन्हें पूरा विश्वास है कि टीम इंडिया विश्व कप जीत कर ही लौटेगी. वहीं युजवेंदर चहल के चाचा ने कहा कि 'म्हारे छोरे ने तो लठ गाड़ दिया'.
लगातार अपनी गेंदबाजी से टीम इंडिया को मैच जिताने वाले चहल का ये पहला विश्व कप है और साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनका डेब्यू वर्ल्ड कप मैच था, जिसमें उन्होंने 4 विकेट लिए. ऐसा प्रदर्शन करने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले जम्बो के नाम से मशहूर लेग स्पिनर अनिल कुंबले 2003 के विश्व कप के अपने पहले मैच में 4 विकेट हासिल कर चुके हैं.