हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा से पंजाब अवैध रूप से ले जाया जा रहा था यूरिया खाद, 4 किसानों पर मामला दर्ज - अवैध यूरिया खाद पंजाब सप्लाई जींद

सोमवार को पुलिस ने जींद से पंजाब ले जाए जा रहे यूरिया खाद को कब्जे में लिया. ये खाद अवैध रूप से ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर पंजाब ले जाया जा रहा था.

case registered on 4 farmers
case registered on 4 farmers

By

Published : Nov 23, 2020, 10:40 PM IST

जींद: पंजाब में अब कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध का असर दिखाई देने लगा है. किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते पंजाब में यातायात ठप सा हो गया. जिसके बाद वहां के किसानों के यूरिया खाद की कमी हो गई है.

अब गेहूं की बिजाई का वक्त तेजी से बीत रहा है. ऐसे में पंजाब के किसानों के सामने सबसे बड़ा संकट यूरिया खाद का खड़ा हो गया है. अब पंजाब के किसान हरियाणा से लगते जिलों के किसानों से यूरिया खाद ले जा रहे हैं.

हरियाणा से पंजाब अवैध रूप से ले जाया जा रहा था यूरिया खाद, क्लिक कर देखें वीडियो

जींद और कैथल से पंजाब के किसान हरियाणा के किसानों से यूरिया खाद लेकर जा रहे हैं. सोमवार को पुलिस ने जींद से पंजाब ले जाए जा रहे यूरिया खाद को कब्जे में लिया. ये खाद अवैध रूप से ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर पंजाब ले जाया जा रहा था.

इसके बाद कृषि विभाग के अधिकारियों ने पुलिस के साथ मिलकर पंजाब जाने वाले रास्तों पर नाकेबंदी शुरू कर दी है. कृषि विभाग के अधिकारियों ने झांझ कलां गांव के पास से पंजाब के 4 किसानों को यूरिया से भरे ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ पकड़ा है. पकड़ी गई ट्रालियों में यूरिया के कुल 840 बैग बरामद हुए हैं. जिनकी कीमत 2 लाख 26 हजार रुपये से ज्यादा बनती है.

ये भी पढ़ें- गेहूं की बिजाई करते वक्त इन बातों का ध्यान रखें किसान, बंपर होगी पैदावार

फिलहाल पंजाब के चारों किसानों को सदर थाना पुलिस ने हिरासत में लिया. पुलिस ने कृषि विभाग के एसडीओ की शिकायत पर किसानों के खिलाफ केस दर्ज किया है. यूरिया खाद किसान कहां से खरीद कर लाए पुलिस इसकी पूछताछ में लगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details