जींद: जुलाना में आढ़ती से पिस्तौल के बल पर कार सवार बदमाशों ने 1.80 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया. राजकीय महाविद्यालय के पास से कार सवार बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए.
खबर है कि आढ़ती बैंक से रुपये निकलवाकर स्कूटी से अपनी दुकान पर जा रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. रोहतक के बैंसी गांव के दीपक ने जुलाना की नई अनाज मंडी में आढ़त की दुकान की हुई है.
कार सवार युवकों ने जुलाना में आढ़ती से पिस्तौल के बल पर 1लाख 80 हजार रुपये लूटे दीपक वीरवार दोपहर को एक्सिस बैंक शाखा से एक लाख 80 हजार रुपए की राशि निकलवाकर वाया करसोला रोड से स्कूटी पर अनाज मंडी की तरफ आ रहा था. राजकीय महाविद्यालय के निकट कार से पहले दीपक की स्कूटी को टक्कर मार कर गिरा दिया. कार से उतर कर तीन असलहाधारी युवकों ने दीपक को काबू कर लिया और स्कूटी की डिग्गी से एक लाख 80 हजार रुपये निकालकर गांव करसोला की तरफ फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- अंबाला में 12 साल बाद गैंगवॉरः लॉरेन्स बिश्नोई और भुप्पी राणा गैंग आमने-सामने! दिनदहाड़े दो की हत्या
दीपक ने घटना की सूचना परिवार वालों तथा पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे जुलाना थाना प्रभारी सुरेंद्र ने हालातों का जायजा लिया. बाद में नाकेबंदी कर लुटेरों की धर पकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा. आढ़ती दीपक ने बताया कि लुटेरे आई 20 गाड़ी में सवार थे. उन्होंने नकाब पहना हुआ था. दो बदमाशों के हाथ में पिस्टल थी, जबकि एक ने डोगा गन ली हुई थी. थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.