जींदः जुलाना-महम रोड पर शनिवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां शादी से लौटते वक्त एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसा इतना भयंकर था कि मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं 5 गंभीर रूप से घायल हो गए.
जींद में पेड़ से टकराई कार, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत - टकराई कार
जुलाना-महम रोड पर शनिवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां शादी से लौटते वक्त एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई.
![जींद में पेड़ से टकराई कार, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2714721-350-0cdc55c3-5b4b-462c-b494-3162164e52a3.jpg)
सड़क हादसा
सड़क हादसे में मौत
बताया जा रहा है कि परिवार जुलाना के करसोला गांव में एक शादी समारोह में गया हुआ था. इसी दौरान शादी से वापिस लौटतने वक्त कार का नियंत्रण बिगड़ गया. जिससे गाड़ी सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई.
हादसे में घायलों को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया लेकिन इलाज के दौरान 5 घायलोंमें से 2 और युवकों की मौत हो गई. जिनका पोस्टमार्टम करवाकर करसोला गांव में ही अंतिम संस्कार किया गया. हादसे के बाद से पूरे गांव में शोक का माहौल बना हुआ है.