जींद:हरियाणा में आने वाले चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियां जोरों-शोरों से तैयारियों में जुटी हुई है. ऐसे में राजनीतिक बयानबाजियों का सिलसिला भी जारी है. शनिवार को जींद पहुंचे पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पार्ट-2 पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ जो-जो नेता गए थे उनकी चुनाव में हार हुई है. जहां-जहां राहुल गांधी जा रहे हैं, वहां-वहां कांग्रेस को भी साफ करते जा रहे हैं. अब एक फेरा और लगाएंगे. गौरतलब है कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पार्ट-2 14 जनवरी से शुरू होगी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी मणिपुर से यात्रा की शुरुआत करेंगे.
कैप्टन अभिमन्यु ने राहुल गांधी पर साधा निशाना: पूर्व वित्त मंत्री ने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि इस गठबंधन को घमंडिया गठबंधन कहा जाता है. गठबंधन के नेता आज तक ये रूपरेखा तैयार नहीं कर पाए हैं कि कौन इनका नेतृत्व करेगा. हर प्रदेश में कांग्रेस में फूट के सुर आ रहे हैं. पश्चिम बंगाल के अंदर टीएमसी का कांग्रेस के साथ झगड़ा हो रहा है. पंजाब में आप-कांग्रेस में लड़ाई चल रही है. हरियाणा के अंदर तो मालूम ही नहीं हो रहा है कि कोई है या नहीं. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन एकमात्र एजेंडा है. पीएम नरेंद्र मोदी को पीएम बनने से रोकना.
कुमारी सैलजा पर पलटवार: कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा द्वारा बीजेपी को धरनों की सरकार बताए जाने पर पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि कांग्रेस के लोग भूल जाते हैं कि उनके समय में गेस्ट टीचर पर किस तरह से लाठीचार्ज किया गया था. जिसमे एक गेस्ट टीचर की मौत हो गई थी. किसान की फसल के नुकसान पर दो-दो रुपये चेक दिए जाते थे. आज के किसान के लिए किसान सम्मान निधि योजना शुरू की है. जो सीधे किसानों के खाते में पहुंचती है. खिलाड़ियों को ज्यादा पुरस्कार दिए जा रहे हैं.