जींद: शहर के नागरिक अस्पताल में पुराने भवन निर्माण की मरम्मत का काम डेढ़ साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया है. ये अस्पताल पुरानी बिल्डिंग पर टिका हुआ है. जिसका मलबा भी गिरता रहता है. अस्पताल की जर्जर स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने डेढ़ साल पहले एक करोड़ उनतालीस लाख का बजट लोक निर्माण विभाग को मरम्मत के लिए दिया था.
बजट मिलने के बाद भी अस्पताल की बिल्डिंग की हालत खराब
बजट मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग ने इस काम के लिए ठेका भी दे दिया था, लेकिन बार-बार काम रुक जाने के कारण अब तक पूरा नहीं हो पाया है. स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर कई बार लोक निर्माण विभाग को पत्र लिख चुका है, लेकिन अस्पताल की स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है.
जींद के सिविल अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग की खराब हालत, देखें वीडियो ये भी जाने- चंडीगढ़: 8 जनवरी को हरियाणा रोडवेज का चक्का जाम
इस बारे में जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी शशि प्रभा अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम लोक निर्माण विभाग को लगातार पत्र लिख रहे हैं. हाल ही में भी निर्माण विभाग के एक्सईएन से इस बारे में मीटिंग हुई थी. उन्होंने आश्वासन दिया है कि और मिस्त्री बढ़ाकर जल्द ही काम पूरा करवा दिया जाएगा.
एक हादसे में बाल-बाल बचा था कर्मचारी
आपको बता दें कि कुछ समय पहले इस बिल्डिंग का एक हिस्सा गिर गया था, जिसके नीचे सफाई कर रहे कर्मचारी की जान बाल-बाल बची थी. उस हादसे के बाद पुरानी बिल्डिंग के हिस्से के चारों तरफ रसिया बांधी गई ताकि कोई मरीज उसके नीचे ना जा सके लेकिन अब डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी मरम्मत का काम ना हो पाना लोक निर्माण विभाग की कार्य प्रणाली पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है.