जींद: ईंट के भट्टे पर 14 मजदुरों को बंधक बनाने वाली खबर ने पूरे इलाके में सनसनी फैली दी. बता दें कि जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि गांव के पास पहलवान ब्रिक्स भट्टे पर कुछ मजदुरों को बंधक बनाया गया है. इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम सत्यवान सिंह मान तुरंत मौके पर पहुंचे और सभी मजदुरों का छुड़वा लिया.
मजदुर सिंदर कौर ने बताया कि सभी मजदुर पंजाब से हैं और उन्हें यहां जमादार विकर सिंह पांच महीने पहले काम के लिए लाया था. विकर सिंह के बेटे चमकौर सिंह ने होली के दिन खर्चे के लिए मालिक से पैसे मांग लिए, लेकिन मालिक ने उन्हें मना कर दिया. साथ ही बताया कि मालिक ने साथियों के साथ मिलकर चमकौर सिंह और अन्य मजदुरों से साथ मारपीट की और उन्हें जबरदस्ती बंधक बना लिया.