जींद: लॉकडाउन के दूसरे चरण के दौरान सरकार की ओर से कुछ सेक्टर्स को संचालित करने तथा कुछ को बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए जिला उपायुक्त आदित्य दहिया ने बताया कि इस दौरान किताबों की दूकानें, एयर कडिश्नर, एयर कुलर, पंखों की दूकानें बंद रहेगीं. यही नहीं इनकी मरम्मत की दूकानों को भी बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं.
डीसी ने कहा कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से पूर्व में जारी निर्देशों में इन दूकानों को खुला रखने की छूट दी गई थी, लेकिन सरकार की ओर से इन आदेशों में संशोधन करते हुए अब इन दुकानों को बंद रखने के निर्देश जारी कर दिए है. इन दुकानों को सभी संचालकों को निर्देश दिए है कि वे आगामी आदेशों तक दूकानों को बंद रखे, अगर कोई दुकानदार इन निर्देशों की उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.