जींद: पिछले दिनों हुई तेज बारिश के बाद जींद क्षेत्र के कई गांव ऐसे हैं जहां अब तक भी बरसाती पानी की निकासी नहीं हो पाई है. इसी के चलते ग्रामीणों ने जींद के भाजपा विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा से उनके गांव में आकर जायजा लेने की बात कही थी. जिस पर रविवार को विधायक अपनी टीम के साथ गांव ईंटल कलां पहुंचे और ग्रामीणों की शिकायतों को सुना. हालांकि विधायक द्वारा बीडीपीओ सोमबीर कादियान से लगातार फोन कर बरसाती पानी निकासी करवाए जाने की बात कही जा रही थी, लेकिन बीडीपीओ द्वारा विधायक के दिशा-निर्देशों को लगातार अनदेखा किया जाता रहा.
रविवार को विधायक ने खुद सिंचाई विभाग की मैकेनिकल डिवीजन करनाल से बात की और पंपसेट मंगवा कर बरसाती पानी निकासी के कार्य को शुरू करवाया. विधायक लगभग तीन घंटे तक गांव में रहे. विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने पूरे गांव का दौरा किया. इस दौरान वे खुद भी जलभराव वाले रास्तों पर घूमे और एक-एक ग्रामीण से बातचीत कर उनकी समस्या को सुना. यहां ग्रामीणों ने बताया कि बरसाती पानी की निकासी समस्या को लेकर अधिकारियों को अवगत करवाया गया, लेकिन अबतक भी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा: गड्ढे में गिर गई थी गाय, पुलिस ने इस तरह बचाई जान, देखें वीडियो