हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

VIDEO: बीजेपी नेता के बिगड़े बोल, युवक को बोले- जूते से मारूंगा - bjp leader harsh comments on a person

रविवार को जींद में एक बीजेपी नेता लोगों की शिकायतों पर भड़क गए. बीजेपी नेता सड़क का मुआयना करने गए थे तो लोगों ने सड़क खराब होने की शिकायत की. इसी बात पर बीजेपी नेता एक युवक पर इतना भड़क गए कि उसे जूते से मारने की बात कह डाली.

बीजेपी नेता के बिगड़े बोल

By

Published : Jun 24, 2019, 11:42 AM IST

जींद: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल की है, लेकिन इस जीत के बाद शायद बीजेपी के नेताओं में घमंड दिखाई दे रहा है. दरअसल विद्यापीठ मार्ग की सड़क लगभग सात महीनों से उखड़ी पड़ी है, लेकिन जींद उपचुनाव और लोकसभा चुनाव बीत जाने के बाद भी इस सड़क को नहीं बनाया गया है.

क्लिक कर देखें वीडियो

इसी के चलते स्थानीय लोगों में गुस्सा है. दो दिन पहले चेयरमैन के पति जवाहर सैनी और नगर परिषद के कुछ सदस्य सड़क का मुआयना करने गए तो कुछ लोगों ने इस बारे में शिकायत की.

उसी समय शिकायत करने वाले एक युवक पर नेता जी भड़क गए और युवक को को जूते मारने की बात कहने लगे. इसी बीच जवाहर सैनी के साथ गया एक नगर परिषद का सदस्य काला भी नेताजी को तैश में आए देख गली के लोगों पर भड़क गया.

वहीं सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने पूरे मामले को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. किरण चौधरी के मुताबिक लोगों को बिजली, पानी जैसी सुविधाएं देने के बजाए शिकायत करने वाले युवक को ही मारा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details