जींद: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल की है, लेकिन इस जीत के बाद शायद बीजेपी के नेताओं में घमंड दिखाई दे रहा है. दरअसल विद्यापीठ मार्ग की सड़क लगभग सात महीनों से उखड़ी पड़ी है, लेकिन जींद उपचुनाव और लोकसभा चुनाव बीत जाने के बाद भी इस सड़क को नहीं बनाया गया है.
इसी के चलते स्थानीय लोगों में गुस्सा है. दो दिन पहले चेयरमैन के पति जवाहर सैनी और नगर परिषद के कुछ सदस्य सड़क का मुआयना करने गए तो कुछ लोगों ने इस बारे में शिकायत की.