हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

प्रेमलता का नामांकन करवाने के बाद अनिल जैन ने दुष्यंत चौटाला को बताया घर फूंकने वाला बंदर - jind news in hindi

उचाना हलके से बीजेपी उम्मीदवार प्रेमलता ने नामांकन पत्र भरा. इस दौरान बीजेपी प्रदेश प्रभारी डॉक्टर अनिल जैन मौजूद रहे. जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला भी उचाना सीट से चुनाव लड़ेंगे. इस सवाल पर अनिल जैन ने दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधा.

BJP candidate Premlata filled nomination papers

By

Published : Oct 3, 2019, 6:34 PM IST

जींद: उचाना हलके से बीजेपी उम्मीदवार प्रेमलता ने नामांकन पत्र भरा. नामांकन प्रक्रिया के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन, पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, सांसद बृजेंद्र सिंह, कलायत से पूर्व विधायक रामपाल माजरा मौजूद रहे.

दुष्यंत चौटाला को घर फूंकने वाला बताया बंदर

इस दौरान जनसभा का आयोजन भी किया गया. जनसभा को संबोधित करने के बाद जुलूस के रूप में बीजेपी कार्यकर्ता उपमंडल तक पहुंचे. वहां पहुंचे डॉ. अनिल जैन ने दुष्यंत चौटाला को घर फूंकने वाला बंदर बताया और कहा कि जो व्यक्ति अपने परिवार का ही नहीं हो सका वो राज्य का क्या होगा? उन्होंने कहा कि उसकी मरोड़ निकाल कर उचाना की सीट से बीजेपी को भारी मतों विजयी बनाना है.

अनिल जैन ने दुष्यंत चौटाला को घर फूंकने वाले बंदर बताया, देखें वीडियो

ये भी जाने- तंवर के आरोपों को सैलजा ने किया खारिज, 'टिकट किसने ली और किसने दी इसका कोई औचित्य नहीं'

पीएम मोदी की तारीफ की

डॉ. अनिल जैन ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि देश में अब एक निशान, एक विधान, कश्मीर से कन्या कुमारी तक कच्छ से कामरूप तक एक कानून बनाने का काम करने का अगर जुनून किसी में है तो हमारे नेता नरेंद्र मोदी में है. मुझे पूरा यकीन है कि अब की बार प्रदेश में 75 पार भाजपा होगी.

'75 पार के नारे को करना है साकार'

डॉ. अनिल जैन ने कहा कि लोगों का उत्साह चरम पर है अब की बार 75 पार के नारे को चरितार्थ करने के लिए प्रदेश की जनता उमड़ पड़ी है. सामने कोई दिखाई नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा कि उचाना हमेशा ही राजनीति का केंद्र रहा है. पार्टी में किसी प्रकार की कोई बागवत नहीं है. एक परिवार में अनेकों सदस्य होने पर ऐसी बातें होना संभाविक है हम सब एक है.

साधा दुष्यंत चौटाला पर निशाना

दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कि जो अपनी सीट ही नहीं बचा सकता वो सीएम कैसे बन सकता है. भाजपा उम्मीदवार प्रेमलता ने कहा कि जीतने के बाद जो काम पांच साल में नहीं हुए, जो अधूरे रह गए थे उनको पूरे करवाना मेरी प्राथमिकता रहेगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details