जींद: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद बीरेंद्र सिंह ने सोमवार को जिमखाना क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 16 अगस्त को जींद के एकलव्य स्टेडियम में लाखों की संख्यां में अपार जन समूह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत करेगा. उन्होंने कहा कि अमित शाह की अनुच्छेद 370 समाप्त करने के बाद हरियाणा के जींद में ये पहली जनसभा होगी.
बीरेंद्र सिंह ने भूपेंद्र हुड्डा को सलाह क्यों दी कि वो कांग्रेस न छोड़ें ? - बीरेंद्र सिंह न्यूज
पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा को दी गई सलाह के बारे में खुलकर बताया. उन्होंने ये भी बताया कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को आखिर बीजेपी क्यों ज्वाइन करनी चाहिए.
'भूपेंद्र सिंह हुड्डा न छोड़ें कांग्रेस'
वहीं बीरेंद्र सिंह ने एक प्रश्र के जवाब में कहा कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सलाह दी है कि वो कांग्रेस ना छोड़ें. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि जिस भी पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस छोड़ी और अपनी पार्टी बनाई उसका बिस्तर गोल हो गया.
'कांग्रेस छोड़ें तो भाजपा का सोचें'
उन्होंने ये भी कहा कि ये उदाहरण उनके ऊपर लागू नहीं होता क्योंकि वो मुख्यमंत्री नहीं रहे. उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने भूपेंद्र हुड्डा को ये भी सलाह दी है कि अगर वो कांग्रेस छोड़ें तो फिर भाजपा का दामन थाम लें.