जींद:हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीतिक पारा हाई है. हर रोज नए राजनीतिक घटनाक्रम से प्रदेश की सियायत बदल रही है. वहीं अब जब से अशोक तंवर ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया है प्रदेश में राजनीतिक समीकरण बदलने लगे हैं. अशोक तंवर के कांग्रेस छोड़ते ही कयास लगाए जाने लगे कि अब अशोक तंवर किस पार्टी को ज्वाइन करेंगे.
बीरेंद्र सिंह का बड़ा बयान
अशोक तंवर ने अपनी प्रेस वार्ता के दौरान एक बात कही थी कि उनके पास बीजेपी से 6 बार ऑफर आया है. इस पर हरियाणा की राजनीतिक के माहिर खिलाड़ी कहे जाने वाले केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने बड़ा बयान दिया है. जींद पहुंचे चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि पूरा देश इस समय बीजेपी में आने में लगा हुआ है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद सबसे पहले हुड्डा के गढ़ में जाएंगे अशोक तंवर, रोहतक में क्या होगा ?
बीजेपी के दरवाजे सभी के लिए खुले हैं- बीरेंद्र सिंह
चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि अगर अच्छे लोग बीजेपी मे आते हैं, तो हम भी उनकी कद्र करेंगे और गलत आदमियों को आने भी नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि अब बीजेपी की तरफ से अशोक तंवर को ऑफर मिला है या नहीं ये तो वो ही जानते हैं, लेकिन बीजेपी के दरवाजे सभी के लिए खुले हैं और हमने कोई संकल यानी कुंडी नहीं लगा रखी.
चौ. बीरेंद्र सिंह का अशोक तंवर पर बड़ा बयान, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- अशोक तंवर के बीजेपी से ऑफर के दावे पर बोले सीएम- बीजेपी में तंवर की एंट्री नहीं
सीएम और बीरेंद्र सिंह के बयान में फर्क
अब चौधरी बीरेंद्र सिंह ने तो ये बयान दे दिया कि बीजेपी के दरवाजे सबके लिए खुले हैं, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अशोक तंवर के बारे में बिल्कुल उलट राय है. बता दें कि सीएम मनोहर लाल से जब ये सवाल किया गया कि क्या वो अशोक तंवर पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं. इस पर सीएम ने साफ शब्दों में कहा था कि वो अशोक तंवर की एंट्री नहीं होने देंगे.
ये भी पढ़ें- अशोक तंवर ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, अभय चौटाला बोले- आइए आपका स्वागत है
अशोक तंवर इनेलो में आएं, हम उनका स्वागत करते हैं- अभय चौटाला
कांग्रेस से अशोक तंवर के इस्तीफे के बाद इनेलो नेता अभय चौटाला का भी बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने अशोक तंवर का इनेलो में स्वागत किया है. अभय चौटाला ने साफ शब्दों में कहा कि अगर अशोक तंवर राजनीति के तौर पर विचार करें कि उनको किसी राजनीतिक दल में मान सम्मान मिले, तो वो हमारी में पार्टी में आएं, हम उनका स्वागत करते हैं.
ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत पर अशोक तंवर,'अब कांग्रेस को कमजोर करने वालों को मिटाएंगे'
नहीं ज्वाइन कर रहा कोई पार्टी- अशोक तंवर
गौरतलब है कि अशोक तंवर ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. वहीं बीजेपी या किसी अन्य दल को ज्वाइन करने पर अशोक तंवर ने साफ कहा है कि वो अभी किसी भी राजनीतिक दल को ज्वाइन नहीं कर रहे.