जींद:हरियाणा के जींद में भारतीय किसान यूनियन ने सरकार को खुली चेतावनी दी है. किसान यूनियन का कहना है कि 'सरकार खेतों में पड़ी पराली को उठाने का इंतजाम करें, नहीं तो किसान यूं ही पराली जलाएंगे. जैसे पिछले साल जलाई थी'. ये चेतावनी यूनियन के जिला प्रधान महेंद्र घिमाना ने दी है.
भारतीय किसान यूनियन की सरकार को चेतावनी
महेंद्र घिमाना का कहना है कि किसानों के पास पराली जलाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. पराली उठवाते है तो बहुत खर्चा आता है. इसलिए पराली जलाना किसान की मजबूरी है. या तो सरकार कोई इन्तजाम करें अन्यथा किसान यूं ही पराली जलाएंगे. सरकार यदि जुर्माना करेगी तो सरकार का विरोध किया जाएगा.
किसानों के खिलाफ ऑनलाइन एफआईआर
क्वालिटी कंट्रोल इंस्पेक्टर नरेंद्र का कहना है सैटेलाइट के माध्यम से जहां पराली जलाई गई इसकी लोकेशन मिलती है. इसके बाद कर्मचारी मौके पर जाकर छानबीन करते हैं, कि पराली जलाई गई है या नहीं. इस दौरान पराली जलाने के मिले अवशेष के बाद खेत मालिक की पहचान की जाती है और ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करवाई जाती है.