जींद: पूरे हरियाणा में कृषि बिल का विरोध जारी है. इस बिल को लेकर विपक्ष लगातार सरकार हमलावर हो रहा है. इस बीच विधायक बलराज कुंडू सोमवार को जींद किसान, मजदूर और आढ़ती के चल रहे धरने को समर्थन देने पहुंचे. उन्होंने कहा कि बेशक केंद्र ने धक्केशाही से इन अध्यादेशों को पास करवा लिया है, लेकिन संविधान के मुताबिक कृषि राज्य का विषय है और राज्य सरकार को तुरन्त इनमें जरूरी बदलाव करने चाहिए.
किसानों को समर्थन देने पहुंचे बलराज कुंडू
उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य का विषय है कि आज कोई भी अन्नदाता के दर्द को महसूस नहीं कर रहा. सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, सभी ने किसानों को बर्बाद होने के लिए अकेला छोड़ दिया है. कुंडू ने कहा कि विपक्षी दल अपनी राजनीति चमकाने के लिए समर्थन का ड्रामा कर रहे हैं, लेकिन ना तो कोई विपक्षी नेता विधानसभा में बोला और ना ही संसद और राज्यसभा में इन किसान विरोधी काले कानूनों पर आवाज उठाई.
विपक्ष और सरकार पर साधा निशाना