जींद:हाथरस की बिटिया के साथ दरिंदगी और फिर इलाज के दौरान हुई उसकी मौत से हाथरस सहित देश भर के लोगों में गुस्सा है. लोग दरिंदों को फांसी दिलाने की मांग कर रहे हैं. पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग करते हुए जगह-जगह धरना-प्रदर्शन हो रहे हैं.
जींद में भी इसे लेकर लोगों में गम और गुस्सा देखने को मिल रहा है. बिटिया की दिल्ली में उपचार के दौरान मौत के बाद बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने बुधवार को शहर में जुलूस निकाला और प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद नारेबाजी करते हुए सीटीएम को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की गई.