हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद के सरकारी अस्पताल की खस्ता हालत, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा - खस्ता हालत

जींद का सरकारी अस्पताल एक बार फिर चर्चाओं में है. इस बार सामान्य अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग के चलते प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं.

अस्पताल की खस्ता हालत

By

Published : Jul 25, 2019, 11:33 PM IST

जींदःजिले के सामान्य अस्पताल की 50 साल पुरानी बिल्डिंग पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. यहां लगातार जगह-जगह से लैंटर टूटकर नीचे गिर रहे हैं जिसके चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. उसके बावजूद प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.

सरकारी अस्पताल की खस्ता हालत, देखें वीडियो

जींद के सामान्य अस्पताल की बिल्डिंग काफी पुरानी हो चुकी है. जिसके कारण दीवारों में भी दरारें आ गई हैं तो कहीं पर लैंटर टूट-टूटकर गिर रहा है. ऐसे में किसी भी वक्त कोई बड़ा हादसा हो सकता है. बता दें कि इस सरकारी अस्पताल में रोजाना हजारों की संख्या में मरीज इलाज करवाने के लिए आते हैं. ऐसे में इन मरीजों के साथ कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है. इलाज कराने आए मरीजों का कहना है कि अस्पताल की ये बिल्डिंग पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. उनका कहना है कि प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.

वहीं सामान्य अस्पताल के सीएमओ शशि सिंगला का कहना है कि बिल्डिंग लगभग 50 साल पुरानी है, बिल्डिंग के रिपेयर का बजट आया हुआ है. उन्होंने बताया कि प्रशासन को इस बारे में बिल्डिंग रिपेयर को लेकर कई बार रिमाइंडर लिख चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details