जींदःसेक्टर 9 में एकलव्य स्टेडियम परिसर में तैराकी के खिलाड़ियों के लिए एक इंटरनेशनल लेवल का स्वीमिंग पूल बनाया गया है. ठेकेदार की तरफ से स्विमिंग पूल की बिल्डिंग तो तैयार कर दी गई है लेकिन मशीनें न होने के कारण खेल विभाग को हैंड विभाग को हैंड ओवर नहीं कि गई है. जिसके चलते अब ये बिल्डिंग नशेड़ियों लिए अड्डा बन गई है. यहां नशेड़ी आकर स्मैक, कोकीन, इंजेक्शन आदि से नशा करते हैं. बिल्डिंग में नशे के लिए यूज किए हुए इंजेक्शन और दवाई की खाली बोतलों का ढेर लगा हुआ है.
नशे के साथ-साथ करते हैं तोड़फोड़
इसके अलावा स्वीमिंग पूल में नशेड़ी उतरकर यहां आराम से नशा करते हैं, स्टेडियम में सैर और खेलों के अभ्यास के लिए आने वालों को स्वीमिंग पुल की गहराई अधिक होने के कारण कुछ नजर नहीं आता. निर्माणाधीन स्वीमिंग पूल में शराब और बीयर की खाली बोतलें, नशीली दवाइयों व इंजैक्शन के रैपर आदी बिखरे हुए हैं. इससे साफ है कि निर्माणाधीन स्वीमिंग पूल में शराब और बीयर का नशा करने वालों के अलावा इंजेक्शन और दवाई के जरिए नशा करने वाले भी यहां डेरा जमाकर बैठते हैं.