हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

इंटरनेशनल स्वीमिंग पूल बना नशेड़ियों का अड्डा, 4 साल से आंख मूंदे बैठा प्रशासन! - जींद न्यूज

सफीदों रोड स्थित निर्माणाधीन एकलव्य स्वीमिंग पूल नशेड़ियों और जुआरियों का अड्डा बन गया है. निर्माणाधीन स्वीमिंग पूल शराब और बीयर की खाली बोतलों के अलावा नशीली दवाओं व इंजेक्शन के रैपरों के ढेर को अपने अंदर समाए हुए हैं. निर्माण कार्य लंबे समय से अधर में लटका हुआ है. यहां स्वीमिंग पूल और दूसरे निर्माण कार्य पूरे हो चुके हैं, लेकिन अभी तक स्वीमिंग पूल में पानी नहीं भरा गया है.

eklavya swimming pool in jind
इंटरनेशनल स्वीमिंग पूल बना नशेड़ियों का अड्डा

By

Published : Dec 25, 2019, 9:50 AM IST

जींदःसेक्टर 9 में एकलव्य स्टेडियम परिसर में तैराकी के खिलाड़ियों के लिए एक इंटरनेशनल लेवल का स्वीमिंग पूल बनाया गया है. ठेकेदार की तरफ से स्विमिंग पूल की बिल्डिंग तो तैयार कर दी गई है लेकिन मशीनें न होने के कारण खेल विभाग को हैंड विभाग को हैंड ओवर नहीं कि गई है. जिसके चलते अब ये बिल्डिंग नशेड़ियों लिए अड्डा बन गई है. यहां नशेड़ी आकर स्मैक, कोकीन, इंजेक्शन आदि से नशा करते हैं. बिल्डिंग में नशे के लिए यूज किए हुए इंजेक्शन और दवाई की खाली बोतलों का ढेर लगा हुआ है.

नशे के साथ-साथ करते हैं तोड़फोड़
इसके अलावा स्वीमिंग पूल में नशेड़ी उतरकर यहां आराम से नशा करते हैं, स्टेडियम में सैर और खेलों के अभ्यास के लिए आने वालों को स्वीमिंग पुल की गहराई अधिक होने के कारण कुछ नजर नहीं आता. निर्माणाधीन स्वीमिंग पूल में शराब और बीयर की खाली बोतलें, नशीली दवाइयों व इंजैक्शन के रैपर आदी बिखरे हुए हैं. इससे साफ है कि निर्माणाधीन स्वीमिंग पूल में शराब और बीयर का नशा करने वालों के अलावा इंजेक्शन और दवाई के जरिए नशा करने वाले भी यहां डेरा जमाकर बैठते हैं.

इंटरनेशनल स्वीमिंग पूल बना नशेड़ियों का अड्डा

निर्माण को हुए 4 साल
चार साल से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद स्वीमिंग पूल शुरू नहीं हो सका है. निर्माण कार्य पूरा हुए डेढ़ साल का समय हो चुका है, लेकिन मशीनरी पंप इंस्टॉल नहीं होने के कारण स्विमिंग पूल शुरू नहीं हो सका है. मशीनरी पंप तो आ चुके हैं, लेकिन हुडा की तरफ से इन्हांसमेंट की मंजूरी नहीं मिलने के कारण इंस्टालेशन का काम अटका हुआ है.

ये भी पढ़ेंः YEAR ENDER 2019: हरियाणा के इन खिलाड़ियों ने 2019 में किया कमाल

तीर्थ और तालाबों में खिलाड़ी कर रहे हैं अभ्यास
बता दें कि जिले में एक भी स्वीमिंग पूल नहीं है, जहां उभरते तैराक तैराकी का अभ्यास कर सकें. ऐसे में जिले के उभरते तैराकों को रामराय गांव के रामहृदय तीर्थ में तैराकी का अभ्यास करना पड़ता है. ये पत्थर पर हल चलाने के समान है. कारण ये है कि रामहृदय तीर्थ के भारी पानी में तैराकी का अभ्यास बेहद कठिन है. लेकिन स्वीमिंग पूल में मशीनरी इन्हांसमेंट नहीं होने के चलते युवा गांवों के तालाबों व तीर्थों में तैराकी करने को मजबूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details