जींद:जिला नगर योजनाकार विभाग की ओर से जींद में अवैध कॉलोनियों को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. जहां-जहां अवैध कॉलोनिया हैं, उन प्लाट को खरीदने के लिए विभाग की ओर से नोटिस जारी किए गए हैं और लिखा गया है कि मकान खरीदने से पहले एक बार विभाग से जानकारी जरूर ले ली जाए.
दरअसल, जिले में काटी जाने वाली अवैध कॉलोनियों के मामले को लेकर जिला नगर योजनाकार विभाग सख्त नजर आ रहा है. पहले तहसील कार्यालयों, पटवार भवनों और आसपास के क्षेत्रों में पोस्टर चस्पा करके लोगों को अवैध कॉलोनियों में प्लाट नहीं खरीदने को लेकर जागरूक किया गया. अब विभाग ने हजारों की संख्या में पैम्फलेट छपवाए हैं. ये पैम्फलेट विभाग लोगों को खुद वितरित करेगा और शहर में चलने वाले ऑटो पर भी चस्पा करेगा.
पैम्फलेट के जरिए आमजन को जागरूक किया जाएगा ताकि लोग अवैध कॉलोनी काटने वाले लोगों के बहकावे में नहीं आएं. लोगों को जागरूक कर रहे कर्मचारी संदीप ने बताया कि ये जागरूकता अभियान इसलिए चलाया जा रहा है ताकि लोग अवैध कॉलोनियों में घर ना खरीदें.