जींद: जुलाना में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद है. खबर है कि जींद से रोहतक राष्ट्रीय राजमार्ग पर जुलाना बस स्टैंड के पास एक्सिस बैंक के एटीएम का ताला तोड़कर एटीएम मशीन को ही उठा ले गए.
जींद: खाली एटीएम उखाड़ ले गए चोर - हिंदी समाचार
जुलाना बस स्टैंड के पास एक्सिस बैंक के एटीएम का ताला तोड़कर एटीएम मशीन को ही उठा ले गए.
![जींद: खाली एटीएम उखाड़ ले गए चोर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2567070-292-09fb746e-8d38-4572-b10f-897a40053c3c.jpg)
चोर एटीएम का ताला तोड़कर एटीएम मशीन को उठा ले गए
जानकारी के मुताबिक, जिस मशीन को लुटेरों ने पैसे के लालच में चुराया था. वो मशीन खाली थी. जिसे इंस्टॉल किया जा रहा था.
वहीं पास की दुकानों में लगे सिटी सीसीटीवी कैमरे में चार से पांच बदमाश बोलेरो गाड़ी में आते भी दिखाई दे रहे है.
चोर एटीएम का ताला तोड़कर एटीएम मशीन को उठा ले गए
पूरी घटना पर पुलिस प्रशासन ने कैमरे पर ना बोलते हुए जानकारी दी के हमारे पास इस मामले की कोई भी शिकायत नहीं आई है. एटीएम को चोर उठा कर अपने साथ ले गए हैं, लेकिन अभी तक पुलिस के पास शिकायत न होने के कारण मामला दर्ज नहीं किया गया है.