हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम पद से मोदी को हटाना चाहते थे अटल बिहारी, आडवाणी ने बचाई थी कुर्सी - jind

ओपी चौटाला ने जींद में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में चौटाला ने कहा कि पीएम अटल बिहारी बाजपेयी मोदी को सीएम पद से हटाना चाहते थे. इस दौरान मोदी पर आडवाणी को अपमानित करने का आरोप भी लगाया.

ओपी चौटाला, इनेलो सुप्रीमो

By

Published : Jun 7, 2019, 3:29 AM IST

जींद:प्रदेश के पूर्व सीएम और इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला जींद में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान चौटाला ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साथा. पीएम मोदी पर लाल कृष्ण आडवाणी को अपमानित करने का आरोप भी लगाया.

ओपी चौटाला, इनेलो सुप्रीमो

चौटाला ने कहा कि पीएम मोदी के गलत कामों की वजह से अटल बिहारी वाजपेयी ने मोदी के सीएम पद से छुट्टी का मन बना लिया था. उस समय तत्कालीन उप-प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी ने मोदी की कुर्सी बचाई थी, लेकिन मोदी ने आडवाणी को अपमानित करने का कोई मौका नहीं छोड़ा.

इस दौरान जीत का दावा करते हुए चौटाला ने कहा कि विधानसभा चुनाव में इनेलो की सरकार बनेगी. इनेलो की सरकार आने पर ऐसा कानून बनाएंगे जिससे जनता को कई दिक्कत नहीं होगी. बीजेपी की नीतियों से कमेरा वर्ग और किसान दौनों परेशान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details