हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा की इस खिलाड़ी ने ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई, परिवार में खुशी का माहौल

अंशु मलिक ने बताया कि वैसे तो बहुत सारे खेल खेले जाते है,लेकिन उनका मन हमेशा कुश्ती में ही लगता था और कुश्ती खेलकर ही मन को संतुष्टी मिलती थी. उन्होंने कहा कि वो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत कर वतन वापसी करना चाहेगी.

Jind Anshu Malik qualified Olympics
हरियाणा की इस खिलाड़ी ने ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई, परिवार में खुशी का माहौल

By

Published : Apr 12, 2021, 8:10 PM IST

Updated : Apr 12, 2021, 8:41 PM IST

जींद: जिले के खेल गांव निडानी की महिला कुश्ती खिलाड़ी अंशु मलिक जापान के टोकिया में होने वाले ओलंपिक में खिलाड़ियों को पछाड़ती नजर आएगी. अंशु मलिक ने 57 किलोभार में ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

अंशु मलिक के गांव में खुशी का माहौल है और हर किसी को विश्वास है कि अंशु ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर ही वतन वापसी करेगी. अंशु के घर बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है. सोमवार को ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में लोग अंशु के घर पंहुचे और परिजनों को मिठाई खिलाकर बधाईयां दी.

हरियाणा की इस खिलाड़ी ने ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई, परिवार में खुशी का माहौल

ये भी पढ़ें:भिवानी: अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ी मोनू बने खेल विभाग में उपनिदेशक

बीए अन्तिम वर्ष की छात्रा अंशु मलिक ने कुश्ती का अभ्यास गांव के खेल स्कूल से शुरू किया था. उन्होंने जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए ओलंपिक खेलों का टिकट हासिल कर लिया है. उन्होंने दूरभाष पर बताया कि ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जितने के लिए कड़ी मेहनत की है.

हरियाणा की इस खिलाड़ी ने ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई, परिवार में खुशी का माहौल

ये भी पढ़ें:पैरालंपिक में शर्मिला ने जीता गोल्ड, रेवाड़ी पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

देशवासियों की आशाओं और आंक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कसर नही छोड़ी जाएगी और हर हाल में स्वर्ण पदक जीतकर ही स्वदेश वापसी कंरूगी. उन्होंने इस मुकाम तक पंहुचाने के लिए अपने दादा-दादी, माता-पिता, खेल प्रशिक्षक का भी आभार प्रकट किया और कहा कि इन्ही की बदौलत इस मुकाम तक पंहुच पाई है.

Last Updated : Apr 12, 2021, 8:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details