हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आंगनवाड़ी वर्करों ने किया प्रर्दशन, मांगों को लेकर जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन - जींद

आंगनवाड़ी वर्करों ने सोमवार को सामुहिक अवकाश लेकर शहर के मुख्य मार्गों पर प्रर्दशन कर जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम अपनी मागों का ज्ञापन सौंपा.

जींद में आंगनवाड़ी वर्करों ने किया प्रर्दशन

By

Published : Feb 18, 2019, 10:55 PM IST

जींद: आंगनवाड़ी वर्करों ने सोमवार को सामुहिक अवकाश लेकर शहर के मुख्य मार्गों पर प्रर्दशन कर जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा.

जानकारी के मुताबिक, प्रर्दशन की अगुवाई आंवनवाड़ी नेता सुमन ने की. दोपहर को ही शहर के रानी तालाब क्षेत्र में आंगनवाड़ी वर्कर इकट्ठा होना शुरु हो गए. जहां से गोहाना मार्ग से होते हुए लघु सचिवालय परिसर पहुचें और जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन के बाद आपनी मांगो को लेकर ज्ञापन भी नगराधीश सत्वान मान को सौपां.

जींद में आंगनवाड़ी वर्करों ने किया प्रर्दशन

बता दें कि आंगनवाडी वर्कर नेता सुमन ने बताया कि उनकी 12 मांगें राज्य सरकार ने स्वीकार की थी, लेकिन अभी तक केवल दो ही मागें मानी गई. जिस कारण उन्हें आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ा. उन्होंने बताया कि रविवार को राज्य कमेटी की बैठक होगी, जिसमें आगामी आंदोलन का रूख तैयार होगा. उन्होंने बताया कि उन्हें भी अन्य कर्मीयों की भांति सेवानिवृति का लाभ मिले. उन्होंने ये भी बताया कि हालांकि पिछले दिनों निदेशक मैडम से उनकी मुलाकात हुई थी,लेकिन कोई हल नहीं निकला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details