हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

22 साल की उम्र में आर्मी में लेफ्टिनेंट बने जींद सब इंस्पेक्टर के बेटे अमन सहारण - अमन सहारण जींद

जींद पुलिस विभाग में तैनात सब इंस्पेक्टर पवन कुमार के बेटे अमन सहारण ने कड़ी मेहनत के बाद आर्मी में लेफ्टिनेंट पद ग्रहण किया हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Aman Saharan
Aman Saharan

By

Published : Jun 18, 2020, 7:08 AM IST

जींद: पुलिस विभाग में तैनात सब इंस्पेक्टर पवन कुमार के बेटे अमन सहारण ने कड़ी मेहनत के बाद आर्मी में लेफ्टिनेंट पद ग्रहण किया हैं. 4 साल की ट्रेनिंग के बाद 13 जून को देहरादून सैन्य अकादमी पासिंग आऊट परेड के बाद आर्मी चीफ मनोज मुकंद नरवणे ने अमन सहारण को स्टार लगाकर बधाई दी.

पासिंग आऊट परेड के बाद अमन सहारण को पद और गोपनियता की शपथ भी दिलाई गई. इस बड़ी उपलब्धि का श्रेय अमन सहारण ने अपने स्वर्गीय दादा अमीर सिंह सहारण, दादी धर्मो देवी, पिता सब इंस्पेक्टर पवन कुमार, माता सरिता देवी और अपने अध्यापकों को दिया.

दादा से मिली प्रेरणा

अमन सहारण ने फोन पर बताया कि वो बचपन से ही अपने दादा के पास बैठते थे. वो आर्मी की सेवा बारे अच्छी बातें सुनते थे. उन्हीं की प्रेरणा से मैंने आर्मी में अफसर बनने की ठान ली. जिसे मैंने पूरा कर अपने सपनों को साकार किया है. अमन सहारण ने 12वीं कुंजपुरा सैनिक स्कूल करनाल से पास की थी. साल 2016 में उनका एनडीए में सलेक्शन हुआ.

अब 4 साल बाद की ट्रेनिंग के बाद 22 साल की उम्र में उन्हें भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद का सम्मान मिला है. अमन सहारण ने कहा कि भारत माता के आंचल में रहकर उसकी सेवा करने से बड़ा मेरे लिए कोई धर्म नहीं है.

ये भी पढ़ें-1962 के युद्ध के सैनिक रामचंद्र का चीन को संदेश, बोले- रेजांगला पोस्ट को याद कर ले चीनी सेना

अमन सहारण को लेफ्टिनेंट पद मिलने के साथ ही परिजनों को बधाई देने वालों का फोन पर तांता लगा गया. अमन के पिता सब इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि बड़े बेटे अमन सहारण से प्रेरित होकर छोटे बेटे नवदीप ने भी भारतीय सेना में जाने का फैसला किया और उसका भी ये सपना साकार हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details