हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रणदीप सुरजेवाला ने सारी उम्र नुक्ता चीनी किया है - अजय चौटाला - रणदीप सुरजेवाला समाचार

जेजेपी नेता अजय चौटाला ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला पर नुक्ता चीनी करने का आरोप लगाया है. इस दौरान अजय चौटाला ने लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की.

ajay chautala attack on randeep surajewala
ajay chautala attack on randeep surajewala

By

Published : Apr 18, 2020, 9:05 PM IST

नरवाना (जींद): जेजेपी नेता अजय चौटाला ने कांग्रेस के राष्टीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला पर निशाना साधा है. रणदीप सुरजेवाला ने प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी पर लॉकडाउन में लोगों के उद्योग धंधे खत्म करने का आरोप लगाते हुए वार किया था. जिस पर पलटवार करते हुए अजय चौटाला ने कहा कि ये नुक्ता चीनी करने वाले लोग सिर्फ दिल्ली और चंडीगढ़ में बैठकर बयान जारी करते हैं.

रणदीर सुरजेवाला पर निशाना साधते हुए अजय चौटाला ने कहा कि उन्होंने सारी उम्र नुक्ता चीनी करने का ही काम किया है. आज संकट का समय है, लोगों के बीच में आकर कोई मदद करें. जनता को सैनिटाइजर, फेस मास्क उपलब्ध करवाएं.

रणदीप सुरजेवाला ने सारी उम्र नुक्ता चीनी किया है - अजय चौटाला

इस दौरान अजय चौटाला ने लॉकडाउन को लेकर लोगों से अपील किया और कहा कि लोग लॉकडाउन के नियमों का पालना करें. हमने इसकी पालना की है तभी आज हमारे देश में कोरोना का कहर विकसित देशों के मुकाबले कम है.

फसलों की खरीद के बारे में उन्होंने कहा कि किसान की फसल का एक-एक दाना खरीदेंगे, ना व्यापारी को नुकसान होने देंगे और ना ही आढ़ती को कोई दिक्कत आने देंगे.

ये भी पढ़ेंः-अभय चौटाला ने सिरसा स्वास्थ्य विभाग को दिए 300 PPE किट और 50 हजार मास्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details