हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद: दीये जलाने के साथ-साथ लोगों ने बजाई थाली व घंटी - जींद कोरोना पीएम मोदी अपील

जींद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद करोना महामारी को लेकर एकजुटता का संदेश दिखा. इस दौरान कई लोगों ने थाली बजाकर डॉक्डटर्स, स्वास्थ्य कर्मी के प्रति सम्मान व्यक्त किया.

affect pm modi appeal of light diyas in jind
affect pm modi appeal of light diyas in jind

By

Published : Apr 5, 2020, 11:32 PM IST

जींद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देशवासियों ने कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुटता दिखाई. इस दौरान लोगों ने रात नौ बजे नौ मिनट के लिए घर की लाइटें बंद कर दीपक और मोमबत्तियां जलाकर इस महामारी के अंधकार को चुनौती दी.

जींद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद करोना महामारी को लेकर एकजुटता का संदेश देने के लिए आज लोगों ने ठीक 9:00 बज कर अपनी लाइटे बंद कर दी और लोग छतों पर दिए मोमबत्ती और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर इस महामारी के खिलाफ पूरे देश की एकजुटता का संदेश देते नजर आए. वहीं इस दौरान खास बात देखने को मिली कि लोगों ने दिए जलाने के साथ-साथ थालियां तालियां भी बजाई.

ये भी जानें-कोविड-19 महामारी : गणितीय अनुमानों पर भरोसा कर रहीं दुनियाभर की सरकारें

आपकों बता दें कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को वीडियो संदेश दिया था और देशवासियों से अपील की थी कि कोरोना के अंधकार को प्रकाश की ताकत से हराने की जरूरत है. इसके लिए प्रधानमंत्री ने लोगों से रविवार को रात नौ बजे, नौ मिनट तक दीया जलाने की अपील की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details