जींदः हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 7 मार्च से शुरू होंगी. इस बार बोर्ड द्वारा जारी विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड पर बोर्ड का अलग अंदाज देखने को मिला है. एडमिट कार्ड का रंगीन प्रिंट निकलवाना जरूरी कर दिया है.
वहीं इस बार अभिभावकों के हस्ताक्षर भी बच्चों को एडमिट कार्ड पर करवाने जरूरी है. बोर्ड द्वारा बच्चों को जागरूक करने के लिए एडमिट कार्ड पर मतदान के लिए भी स्लोगन लिखा गया है. छात्रों के एडमिट कार्ड पर लिखा गया है कि, लोकतंत्र के इम्तिहान की है तैयारी, वोट बनवाना पहली जिम्मेदारी.