जींद:आम आदमी पार्टी के नेता संदीप पाठक ने शुक्रवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. यहां उन्होंने BJP पर जमकर निशाना साधा. संदीप पाठक ने कहा कि भाजपा CM केजरीवाल से डरी हुई है. लोकसभा चुनाव का समय आते ही ED का समन देकर केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहती है, ताकि वो प्रचार न कर सके.
संदीप पाठक ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ईडी के गैर कानूनी समनों का कानूनी तरीके से जवाब दे रहे हैं. इस बात की कोई संभावना नहीं है कि उन्हें इतनी जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि शराब घोटाले का मामला 2 साल पहले दर्ज हुआ था और उसमें अब तक क्यों केजरीवाल को नहीं बुलाया गया. उन्होंने कहा कि भाजपा नहीं चाहती कि अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव प्रचार करें.
संदीप पाठक ने कहा कि बीजेपी का मकसद सिर्फ आप पार्टी को तोड़ना है. इसके लिए वो चाहे कोई भी हथकंडा अपनाए. उन्हें रोकने के लिए गिरफ्तार करने का प्रयास हो रहा है. उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार को पूरी तरह से सफल बताते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार सुरक्षा का माहौल बनाने में पूरी तरह से विफल रही है और आज हालात यह है कि हरियाणा देश में सबसे ज्यादा असुरक्षित राज्य बन गया है.