हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद: किसानों के समर्थन में उतरी 'आप', बीजेपी के खिलाफ किया प्रदर्शन - जींद आप ने बीजेपी के खिलाफ किया प्रदर्शन

जींद में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मनोहर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. आप ने पिपली में किसानों पर हुए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है. आप के जिला अध्यक्ष ने राज्यपाल से इस मामले में दखल देने की मांग की है.

aam admi party protest against bjp in jind
जींद: किसानों के समर्थन में उतरी 'आप', बीजेपी के खिलाफ किया प्रदर्शन

By

Published : Sep 15, 2020, 7:15 AM IST

जींद: कुरुक्षेत्र के पिपली में 10 सितंबर को किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर अब सियासत गर्माती जा रही है. किसानों के साथ-साथ सभी राजनीतिक पार्टियों में भी बीजेपी के खिलाफ काफी नाराजगी देखने को मिल रही है.

किसानों और मौजूदा सरकार के बीच बढ़ते विवाद का विपक्ष पूरा फायदा उठा रहा है और बीजेपी को चारों तरफ से घेरने की कोशिश की जा रही है. कांग्रेसी लगातार इस मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधना में लगी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी भी अब इस लड़ाई में सरकार के खिलाफ मैदान में उतर आई है.

जींद: किसानों के समर्थन में उतरी 'आप', बीजेपी के खिलाफ किया प्रदर्शन

इसी कड़ी में जींद में आम आदमी पार्टी के कार्यकताओं ने जिला अध्यक्ष लाभ सिंह की अगुवाई में बीजेपी के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया. आप कार्यकताओं ने शहर के रानी तालाब के पास इक्कठा होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सरकार से किसानों के हक में फैसले लेने की मांग की है.

नशे में रहते है मंत्री अनिल विज: आप जिला अध्यक्ष

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष लाभ सिंह ने तो राज्य के गृह मंत्री अनिल विज को नशेड़ी तक कह डाला. लाभ सिंह ने कहा कि सरकार के बगैर किसी आदेश के पिपली में किसानों पर लाठीचार्ज कैसे हो गया? उन्होंने कहा कि हमारे राज्य के गृह मंत्री विज हमेशा नशे में रहते हैं, उनको पता ही नहीं है कि कब क्या करना है.

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष लाभ सिंह ने राज्यपाल से किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विवाद पर दखल देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र के पिपली में किसानों के द्वारा जो आंदोलन किया गया था वो किसी राजनीति से प्रेरित नहीं था. किसानों पर हुए लाठीचार्ज की आम आदमी पार्टी ने खट्टर सरकार की कड़ी निंदा की.

ये भी पढ़े: 'किसान बर्बाद फसल का मुआवजा लेने के लिए सरकार का मुंह ताक रहे हैं'

ABOUT THE AUTHOR

...view details