जींद: आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में बदलाव यात्रा की शुरुआत की है. इस यात्रा के पांचवें दिन आप पार्टी के चुनाव प्रचार समिति के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर जींद के नरवाना पहुंचे. उन्होंने कहा कि इस बदलाव यात्रा के पहले दिन हमने करीब 70 किलोमीटर, दूसरे दिन करीब 110 किलोमीटर और तीसरे दिन 125 किलोमीटर, चौथे दिन 100 किलोमीटर की दूरी तय की और पांचवें दिन करीब 70 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी.
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा को पूरा जनसमर्थन मिल रहा है. जिससे लग रहा है कि आने वाला समय आम आदमी का होगा, क्योंकि प्रदेश का हर युवक अपने आपको बदलाव यात्रा से जोड़कर देख रहा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में अपराध लगातार बढ़ रहा है. यहां ना महिलाएं सुरक्षित हैं और ना ही व्यापारी. टोहाना में रेस्टोरेंट के मालिक पर दूसरी बार गोलियां चलाई गई. उन्होंने कहा कि बीजेपी के राज में हरियाणा आज पूरे देश में दूसरा सबसे असुरक्षित राज्य बन गया है.
अशोक तंवर ने दावा किया कि रेप की घटनाओं में भी हरियाणा दूसरे नंबर पर है, एक दिन में रेप 5-6 घटनाएं होती है, जबकि एक साल में 1716 रेप केस हुए हैं. किडनेपिंग में हरियाणा तीसरे नंबर पर है. हरियाणा में एक साल में किडनैपिंग के 3724 केस हुए हैं. तंवर ने कहा कि आज हरियाणा में यूपी से भी ढाई गुना ज्यादा आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. भाजपा सरकार के मंत्री तक आपराधिक घटनाओं में लिप्त हैं, लेकिन उनपर कोई कार्रवाई नहीं होती.
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी कानून व्यवस्था से लेकर आम जन की लड़ाई मजबूती से लड़ना चाहती है, इसलिए बदलाव की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी शिक्षा के दम पर देश को आगे बढ़ाना चाहती है, केवल बोलने से भारत विकसित नहीं बनता. तंवर ने कहा कि बीजेपी अपनी यात्रा में जबरदस्ती स्कूलों के बच्चों, प्रशासन और सरपंचों को शामिल कर रही है, वो विकसित भारत यात्रा नहीं जबरदस्ती यात्रा है.