जींद:इस धरती पर जन्में अगर किसी भी इंसान से ये पूछा जाए. कि उसे सबसे ज्यादा लाड़-प्यार किससे मिला है?. तो इसमें कोई हैरानी नहीं कि वो अपने माता-पिता का नाम ले. हर धर्म में माता-पिता को ईश्वर का दर्ज दिया जाता है. लेकिन जींद में रहने वाले एक शख्स ने ऐसी करतूत का खुलासा हुआ है कि जिसे सुनकर भरोसा कर पाना असंभव लगता है.
कलयुगी बाप ने की 5 बच्चों की हत्या
जींद के गांव डिडवाड़ा में एक शख्स ने अपनी ही चार मासूम बेटियों और एक बेटे की हत्या का गुनाह कबूल किया है. इस शख्स की कभी ना माफ किए जा सकने वाली इस करतूत की खबर जिसने भी सुनी वो दंग है, लेकिन इस गुनाह की दास्तां में बस इतना ही नहीं है. पांचों बच्चों की हत्या के बाद कुछ ऐसा भी हुआ जिसे जान कर लोग भरोसा नहीं कर पा रहे हैं.
आरोपी ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम
इस हैवानियत की कहानी में इतनी गुत्थियां है. कि इसे समझने के लिए आज से करीब साढे चार साल पहले जाना होगा. आरोपी जुम्मादीन ने अपने कबूलनामे में बताया कि उसने साढे चार साल पहले अपनी लड़की की गला घौट कर हत्या की थी, ग्रामीणों को बताया कि उसकी बेटी बीमार थी, जिस वजह से उसकी मौत हो गई. इसके बाद वो कुछ दिनों तक शांत रहा. और फिर करीब डेढ़ साल बाद उसने अपने तीन साल के बेटे और चार साल की लड़की की जहर देकर हत्या कर दी. दोनों बच्चों की हत्या करने बाद उसने अपने परिवार और ग्रामीणों को फिर बहका दिया. इस साल जुलाई में उसने फिर रात को सोती हुई अपनी दो बेटियों की हत्या कर दी. और फिर मोटर साइकिल पर बांध कर नहर में फैंक आया.
पांच बच्चों की मौत के बाद पत्नी को हुआ शक
इस बार जुम्माद्दीन पर उसकी पत्नी को शक हुआ. उसे एहसास हुआ कि उसके बच्चों का कातिल उसी का पति है. उसने अपनी कोख में पल रहे बच्चे की भी फिक्र हुई. उसने आवाज उठाई. और तब जाकर जुम्मादिन के शैतानी करतूत का खुलासा हुआ.
सबूत इकट्ठा करने में पुलिस के छूटे पसीने
हालांकि जुम्माद्दीन ने पुलिस के सामने अपने गुनाह तो कबूल कर चुका है. लेकिन कोर्ट सबूत मांगता है. और पुलिस को उसके खिलाफ सबूत इकट्ठे करने में खून-पसीना एक करना पड़ेगा. पुलिस जुम्माद्दीन को गांव के कब्रिस्तान में उस जगह की निशानदेही के लिए लेकर गई. जहां पर हत्या के बाद तीन बच्चों को दफन किया गया था, लेकिन जुम्माद्दीन और उसके परिजन कब्रों की निशानदेही नहीं कर पाए, जबकि उन्होंने अपने हाथों से मासूमों को मिट्टी दी थी. दो घंटे तक मात्थापच्ची करने के बाद पुलिस टीम को खाली हाथ ही वापस जाना पड़ा.