जींद:जैसे से हरियाणा विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं. वैसे-वैसे दलबदल की राजनीती भी तेज होती जा रही है. इसी कड़ी में इनेलो और कांग्रेस को एक और झटका लगा है. नरवाना में 8 पार्षद, इनेलो के जिला उपप्रधान मन्नू छाबड़ा सहित कई कार्यकर्ताओं ने बीजेपी ज्वाइन की है.
नरवाना में 8 पार्षद बीजेपी में शामिल
सीएम मनोहर लाल ने नरवाना में रैली के दौरान सभी लोगों को बीजेपी में शामिल कराया. बता दें कि सीएम मनोहर लाल नरवाना से बीजेपी उम्मीदवार के लिए प्रचार करने पहुंचे थे. सीएम मनोहर लाल ने हुड्डा ग्राउंड में चुनावी जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा.
सुरजेवाला पर मनोहर लाल ने साधा निशाना
सीएम मनोहर लाल ने कैथल से कांग्रेस विधायक रणदीप सिंह सुरजेवाला पर भी निशाना साधा. मनोहर लाल ने कहा कि सुरजेवाला बीजेपी को खत्म करना चाहते थे, लेकिन खुद को चकनाचूर कर बैठे. उन्होंने कहा कि सुरजेवाला के मंसूबे तो बहुत बड़े थे. सुरजेवाला कभी दिल्ली कभी जींद कर रहे थे, लेकिन जींद की जनता ने उन्हें सबक सिखा दिया.