हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद: तेज रफ्तार कैंटर की चपेट में आने से 65 वर्षीय महिला की मौत - जींद कैंटर महिला मौत

रोजाना रोहतक रोड पर बढ़ते हादसों की वजह से स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है और जींद विकास संगठन ने प्रशासन को इसका जिम्मदार ठहराते हुए संबंधित विभाग के अफसरों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है.

jind road accident
तेज रफ्तार कैंटर की चपेट में आने से 65 वर्षीय महिला की मौत

By

Published : Jan 12, 2021, 4:13 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 2:36 PM IST

जींद: रोहतक रोड की खस्ता हालत की वजह से सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को इस सड़क पर हुए हादसे में एक बुजुर्ग की महिला जान चली गई. इस हादसे के बाद जींद विकास संगठन ने इसके लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है.

जींद विकास संगठन के सदस्यों का कहना है कि यहां आए दिन कोई न कोई हादसे का शिकार हो रहा है लेकिन प्रशासन को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने कहा कि पहले की कई लोग अपनी जान गवां चुकें हैं और सब मौतों के लिए प्रशासन ही जिम्मेदार है.

उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल से ये सड़क टूटी हुई है. इस सड़क पर इतने गढ्ढे है कि यहां से दुपहिया वाहन चालकों के लिए गुजरना मौत को दावत देने के बराबर है. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग रोहतक रोड को मौत की सड़क के नाम से जानने लगे हैं.

ये भी पढ़ें:खरखौदा: दिल्ली के रहने वाले बाइक सवार दंपति की सड़क हादसे में मौत

बता दें कि 65 वर्षीय भतेरी देवी इसी सड़क से पैदल गुजर रही थी की पीछे से आ रहे एक कैंटर ने टक्कर मार दी. लोगों का कहना है कि सड़क के टूटे होने की वजह से कैंटर चालक ने संतूलन खो दिया और बुजुर्ग महिला को अपनी चपेट में ले लिया.

रोजाना रोहतक रोड पर बढ़ते हादसों की वजह से स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है और जींद विकास संगठन ने प्रशासन को इसका जिम्मदार ठहराते हुए संबंधित विभाग के अफसरों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है.

Last Updated : Jan 18, 2021, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details