हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद में रविवार को मिले 6 नए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या 102

जींद में रविवार को 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 102 हो गई है. पढ़ें पूरी खबर.

corona positive case
corona positive case

By

Published : Jun 22, 2020, 6:48 AM IST

जींद: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. दो दिन में कोरोना के 11 मामले सामने आ चुके हैं. शनिवार को छह मरीज मिलने के बाद रविवार को पांच पॉजिटिव मिले. इसमें पुलिसकर्मी और एक बुुजुर्ग शामिल हैं. जींद में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 102 हो गई है. इसमें 37 लोग ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके हैं, जबकि चार लोगों की मौत हो चुकी है.

रविवार को स्वास्थ्य विभाग को पांच लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट मिली है. इसमें रोहतक रोड निवासी 52 वर्षीय फरीदाबाद में तैनात हवलदार शामिल है. इस पुलिसकर्मी ने 20 जून को नागरिक अस्पताल में कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

वहीं पिल्लूखेड़ा मंडी निवासी व्यक्ति फरीदाबाद में खुद का कार्यालय चलाता है. 19 जून को वो अपनी गाड़ी से घर आया था. बुखार होने पर उसने 20 जून को नागरिक अस्पताल में सैंपल दिया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. तीसरा कोरोना पॉजिटिव केस सावित्री नगर से सामने आया. यहां आया 65 साल वृद्ध कोरोना पॉजिटिव मिली है.

दिल्ली के रहने वाले युवक ने जींद पहुंचने पर नागरिक अस्पताल में सैंपल दिया था. रविवार को इसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. झांझ गांव के रहने वाले 24 साल का युवक धारूहेड़ा में अमेजन कंपनी में काम करता है. वो 20 जून को रोडवेज बस से जींद पहुंचा था और उसने नागरिक अस्पताल पहुंच कर सैंपल दिया था. इसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ये भी पढ़ें- दिग्विजय का शिक्षा मंत्री को पत्र, फाइल ईयर के छात्रों को भी प्रमोट करने की मांग

वहीं गांव खांडाखेड़ी निवासी 25 वर्षीय युवक फरीदाबाद नगर निगम में काम करता है. जिसने 20 जून को नागरिक अस्पताल में खांसी व बुखार के चलते कोरोना जांच का लिए सैंपल दिया था. इसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

डॉक्टर मनजीत, सिविल सर्जन जींद ने बताया कि रविवार को पांच कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इन लोगों से पूछताछ कर संपर्क में आने वाले लोगों के बारे में पता लगाया जाएगा और उनके सैंपल लिए जाएंगे. सैंपल को जांच के लिए भिजवाया जाएगा. जिले में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में लोगों को चाहिए कि वो प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details