जींद:जिले की अनाज मंडियों में गेंहू की आवक जारी है. सोमवार 11 मई शाम तक जिले की विभिन्न मंडियों खरीद केन्द्रों में पांच लाख 99 हजार 864 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद की जा चुकी हैं.
ये जानकारी देते हुए डीसी डॉ. आदित्य दहिया ने बताया कि संबन्धित एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि अनाज मंडियों व अन्न खरीद केन्द्रों से गेहूं के उठान कार्य में तेजी लाएं, ताकि फसल खरीद का कार्य तेजी से पूरा किया जा सके.
उन्होंने बताया कि किसानों को मंडियों में फसल बिक्री के दौरान कोई दिक्कत न आए, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा तमाम प्रबंध किए गए हैं. सुरक्षा के लिहाज से पर्याप्त पुलिस कर्मियों की ड्यूटियां भी लगाई गई हैं.
जींद जिले में गेहूं की खरीद
- उचाना अनाज मंडी में 7०,728 मीट्रिक टन
- जुलाना अनाज मंडी में 63,००9 मीट्रिक टन गेंहू
- नरवाना मंडी 67,585 मीट्रिक टन
- जींद अनाज मंडी 5171० मीट्रिक टन
- पिल्लूखेड़ा खरीद 5०,933 मीट्रिक टन
- सफीदों मंडी में 61519 मीट्रिक टन
- नगूरां में 2०233 मीट्रिक टन
- धमतान में 21847 मीट्रिक टन
- अलेवा में 23०75 मीट्रिक टन
- गढ़ी में 9753 मीट्रिक टन, लुदाना में 826० मीट्रिक टन
- उझाना में 14928 मीट्रिक टन, दनौदा में 12००4 मीट्रिक टन
- छात्तर में 14327 मीट्रिक टन
डीसी ने बताया कि मंडियों में गेंहू की खरीद के सीजन में सभी प्रकार की व्यवस्थाएं समुचित तरीके से की गई हैं. किसानों को उनका गेंहू बेचने के लिए किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जा रही है. वहीं अभी तक जिले में करीब 6 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदी जा चुकी है और करीब 8 लाख मीट्रिक टन गेहूं आने की उम्मीद जताई जा रही है.