जींद: हरियाणा सरकार ने 2 नवंबर से 9वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल खोलने का फैसला किया था. जिसके तहत 9वीं से लेकर 12वीं तक के बच्चे स्कूल जा रहे थे. जिसके बाद नरवाना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के तीन छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
तीनों छात्रों को होम क्वारंटीन किया गया है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने निजी और सरकारी स्कूलों को सलाह दी है कि वो सभी बच्चों का कोरोना टेस्ट करवाए. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक रुटीन की स्क्रीनिंग के बाद ये बच्चे पॉजिटिव मिले हैं.
फिलहाल स्कूल के 250 बच्चों का कोरोना टेस्ट हुआ था. जिनमें तीन बच्चें पॉजिटिव मिले हैं, बाकियों की टेस्ट रिपोर्ट अभी आना बाकी है. स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों को सलाह दी है कि जिस भी छात्र में खांसी, जुखाम, बुखार के लक्षण दिखे. उसको तुरंत आइसोलेट करें और जरुरी कदम उठाए.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में तेजी से बढ़ने लगे हैं कोरोना के मामले, रविवार को मिले 2380 नए केस
गौरतलब है कि केंद्र सरकार के दिशा निर्देश के बाद हाल ही में हरियाणा सरकार ने नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों को पूरे समय तक स्कूल में बुलाने का फैसला लिया था. हालांकि अभी भी स्कूलों में बच्चों की संख्या कम देखने को मिल रही है. अधिकांश अभिभावक अभी भी अपने बच्चों को स्कूलों में भेजने से कतरा रहे हैं.