हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नशे के खिलाफ एक जुट हुए जींद के 25 गांव, शराबबंदी के लिए प्रशासन को सौंपा प्रस्ताव

जींद के 25 गांव के लोगों ने शराबबंदी के लिए प्रशासन को प्रस्ताव सौंपा है. जिसमें सरकार से नए साल में उनके गांवों में शराब के ठेके न खोलने की अपील की गई है.

25 villages of jind against alcohol
नशे के खिलाफ एक जुट हुए जींद के 25 गांव

By

Published : Dec 28, 2019, 4:21 PM IST

जींद: जिले के 25 गांवों ने नशे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इन 25 गांव ने आगामी वर्ष में शराब के ठेके न खोलने का प्रस्ताव प्रशासन को सोंपा है. इसके लिए ग्रामसभा में दस फीसदी ग्रामीणों के साइन का प्रस्ताव पास करवाया गया है. अब प्रशासन इस प्रस्ताव को सरकार के पास भेजेगा.

25 गांवों ने प्रशासन को भेजा प्रस्ताव
सामाजिक भारत माता मिशन के पदाधिकारी लगातार शराबबंदी को लेकर समाजिक कार्य करते रहे हैं. अब जब सरकार ने शराब के ठेके बंद करवाने को लेकर ग्राम पंचायतों से प्रस्ताव मांगे है. तब भारत माता मिशन के पदाधिकारी और भी ज्यादा एक्टिव हो गए हैं. भारत माता मिशन के संतों ने जींद के गांवों में जा-जाकर ग्रामीणों को तैयार किया और 25 गांवों के 10 फीसदी लोगों के प्रस्ताव में साइन कराए.

जींद में नशे के खिलाफ 25 गांव

ये भी पढ़िए:पानीपत का ये किसान बना मिसाल! ऑर्गेनिक खेती के साथ-साथ घर में लगाया बायोगैस प्लांट

गांव में शराब का ठेका नहीं खोलने की अपील

ये प्रस्ताव जिले के आबकारी अधिकारी को सौंप गया है. आबकारी अधिकारी का कहना है की 25 गांवों का प्रस्ताव उनके पास आया है. जिसमें नए साल में उनके गांवों में शराब के ठेके न खोलने की अपील की गई है. अब ये प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा. जिसके बाद सरकार की ओर से कोई एक्शन लिया जाएगाय

ABOUT THE AUTHOR

...view details